ब्रह्मविद्या अध्ययन

सनातन धर्म के तीर्थ, मंदिर एवं पर्वोत्सव

अभ्यासक्रम

हमारे पूर्वज महान ऋषियों ने परब्रह्म पुरुषोत्तम नारायण से दिव्य प्रेरणा प्राप्त करके, सनातन वैदिक धर्म को महान परम्पराओं से समृद्ध एवं जीवंत बनाया है। भारतवर्ष के सभी क्षेत्रों में प्रकट हुए महान संतों-भक्तों ने इन महान परम्पराओं का पोषण किया है। ये सभी परम्पराएँ ऐसी सत्त्वशील हैं कि, इनके अनुसार अपनी जीवनशैली बनानेवाला अवश्य उर्ध्वगामी होता है, अपने जीवन के यथार्थ आनंद को प्राप्त कर सकता है।

सनातन धर्म की परंपरा को ‘ब्रह्मविद्या अध्ययन’ के द्वारा अत्यंत सरल शैली में परन्तु गहराई से समझाने का उपक्रम है। ब्रह्मविद्या अध्ययन किसी एक विषय का अभ्यासक्रम नहीं है, यह तो अभ्यासक्रम की श्रृंखला है । इस पूर्ण अभ्यास क्रम को एक-एक वर्ष के स्वतंत्र अभ्यास क्रम के रूप में विभाजित किया है। जिसकी विशेषता यह है कि, आप किसी भी अभ्यासक्रम से प्रारम्भ कर सकते है।

इस श्रृंखला के अंतर्गत प्रस्तुत  अभ्यासक्रम का शीर्षक है : “ब्रह्मविद्या अध्ययन – सनातन धर्म के तीर्थ, मंदिर एवं पर्वोत्सव”। इस अभ्याक्रम के प्रथम सत्र में हम अपने सनातन धर्म के पवित्र तीर्थस्थान तथा मंदिरों का ज्ञान प्राप्त करेंगे तथा इनकी महिमा समझेंगे | इसके द्वितीय सत्र में हम अपने उत्सवों की विभावना तथा अपने उत्सवों का आध्यात्मिक तथा ऐतिहासिक मर्म समझने का प्रयास करेंगे ।

इस अभ्यासक्रम शृंखला में

  • क्या है तीर्थस्थान की परिभाषा ?
  • किस प्रकार मंदिर एवं तीर्थस्थान धार्मिक तथा राष्ट्रीय एकता की धरोहर है?
  • कौन कौन से प्राचीन तीर्थस्थान हैं एवं क्या है उनकी महिमा?
  • मंदिरों की क्या आवश्यकता है?
  • क्या है हमारे मंदिरों के शिल्प स्थापत्य की विशेषता ?
  • क्या है हमारे भव्य तथा प्राचीन मंदिरों का इतिहास?
  • हिन्दू वार्षिक पंचांग की क्या विशेषता है?
  • हमारे मुख्य उत्सव कौनसे है तथा उनका क्या मर्म है?

इन सभी जिज्ञासाओं का समाधान इस सुआयोजित अभ्यासक्रम शृंखला में हमें प्राप्त होगा।

प्रस्तुतकर्ता

BAPS स्वामिनारायण शोध संस्थान, स्वामिनारायण अक्षरधाम, नई दिल्ली

भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्वामिनारायण अक्षरधाम का सृजन करके ब्रह्मस्वरूप प्रमुखस्वामीजी महाराज ने सनातन धर्म की पताका समग्र विश्व के पटल पर फहराई है। स्वामिनारायण अक्षरधाम के भव्य संकुल में ही उन्होंने समग्र विश्व के ज्ञान पिपासुओं के लिए ‘BAPS स्वामिनारायण शोध संस्थान’ की स्थापना की है, जहाँ से सनातन वैदिक ज्ञान के उत्कर्ष के लिए अनेकविध प्रवृत्ति का संचालन होता है। प्रकट ब्रह्मस्वरूप महंतस्वामीजी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से इस अभ्यासक्रम का प्रारम्भ BAPS स्वामिनारायण शोध संस्थान, नई दिल्ली के द्वारा हुआ है।

कार्यक्रम

इस अभ्यासक्रम के दो सत्र रहेंगे। प्रत्येक महीने की दिनांक 1, 11 और 21 को अभ्यास वर्ग का विडियो अपलोड किया जायेगा, जिसे आप अपने समय की अनुकूलता के अनुसार देख सकेंगे। साथ में, उस वर्ग का अभ्यास साहित्य pdf के रूप में अपलोड होगा। स्वमूल्यांकन के लिए, प्रत्येक वर्ग के साथ प्रश्नमाला भी अपलोड होगी। प्रत्येक सत्र के अन्त में ऑनलाइन कसौटी होगी, जिसमें बहुवैकल्पिक (MCQ) प्रश्न पूछे जायेंगे।

अभ्यासक्रम के विषय

सत्र १ : तीर्थ एवं मंदिर

अभ्यासक्रम की सामग्री

वीडियो व्याख्यान
वीडियो व्याख्यान
अभ्यासक्रम नोंध
अभ्यासक्रम साहित्य
प्रश्न बैंक
प्रश्न बैंक
स्वमूल्यांलन परीक्षा
स्वमूल्यांलन परीक्षा
सत्रांत परीक्षा
सत्रांत परीक्षा

सत्र २ : उत्सव एवं पर्वों की परंपरा

अभ्यासक्रम की सामग्री

वीडियो व्याख्यान
वीडियो व्याख्यान
अभ्यासक्रम नोंध
अभ्यासक्रम साहित्य
प्रश्न बैंक
प्रश्न बैंक
स्वमूल्यांलन परीक्षा
स्वमूल्यांलन परीक्षा
सत्रांत परीक्षा
सत्रांत परीक्षा

प्रमाणपत्र

अभ्यासक्रम के प्रत्येक सत्र के बाद छात्रों की सत्रांत परीक्षा ली जायेगी | इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को BAPS स्वामिनारायण शोध संस्थान के द्वारा अभ्याक्रम की समाप्ति के बाद ऑनलाइन प्रमाणपत्र दिया जायेगा | परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने आवश्यक है | 90%, 80% या 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमशः विशेष योग्यता, प्रथम श्रेणी तथा द्वितीय श्रेणी का प्रमाणपत्र प्राप्त होगा |

अभ्यासक्रम में जुड़ने के लिए योग्यता

18 वर्ष से अधिक आयु वाले प्रत्येक व्यक्ति इस अभ्यासक्रम में प्रतिभागी बन सकते हैं।

अभ्यासक्रम की पूर्णता के लिए आवश्यकता

विद्यार्थी प्रत्येक वर्ग  की विडियो को देखे और अभ्यास साहित्य का पठन करें। प्रत्येक सत्र के अंत में सत्रांत परीक्षा होगी । सत्रांत परीक्षा में प्राप्त औसत गुणों के आधार पर ग्रेड प्राप्त होगा । अभ्यासक्रम पूर्ण करने के लिए औसत गुणों का 50% से अधिक होना आवश्यक है।

अभ्यासक्रम की पूर्णता के लिए आवश्यकता

विद्यार्थी प्रत्येक वर्ग  की विडियो को देखे और अभ्यास साहित्य का पठन करें। प्रत्येक सत्र के अंत में सत्रांत परीक्षा होगी । सत्रांत परीक्षा में प्राप्त औसत गुणों के आधार पर ग्रेड प्राप्त होगा । अभ्यासक्रम पूर्ण करने के लिए औसत गुणों का 50% से अधिक होना आवश्यक है।

आवेदन प्रक्रिया

पाठ्यक्रम आवेदन

ऑनलाइन फॉर्म भरकर पाठ्यक्रम में आवेदन करें।

भुगतान

पाठ्यक्रम का भुगतान ऑनलाइन पूरा करें।

अपना कोर्स शुरू करें

एक बार भुगतान की पुष्टि हो जाने के बाद आप स्वतः ही पाठ्यक्रम में नामांकित हो जाएँगे।

शुल्क

₹ 1,000

अप्रतिदेय (Non-Refundable)

इस एक वर्षीय अभ्याक्रम का शुल्क रु. 1000 अप्रतिदेय (Non-Refundable) है |

इस अभ्यासक्रम का आरंभ दिनांक १ सितम्बर २०२४ से हो चुका है।
इस अभ्यासक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी भी शुरू है।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए Enroll पर क्लिक करें।

संपर्क

यदि आप कोर्स में रुचि रखतें हैं, आपको कोर्स संबंधित प्रश्न हैं अथवा आपको कोई तकनीकी सहायता की आवश्यकता है, तो कृपया FAQs विभाग पर जाऍं या [email protected] पर हमारे Support Team का संपर्क करें।

संपर्क

यदि आप कोर्स में रुचि रखतें हैं, आपको कोर्स संबंधित प्रश्न हैं अथवा आपको कोई तकनीकी सहायता की आवश्यकता है, तो कृपया FAQs विभाग पर जाऍं या [email protected] पर हमारे Support Team का संपर्क करें।
Menu