ब्रह्मविद्या अध्ययन
A Course for Understanding Vedic Sanatan Dharma
वैदिक सनातन धर्म का अभूतपूर्व अभ्यासक्रम
Online Course
ब्रह्मविद्या अध्ययन
स्वामिनारायण अक्षरधाम स्थित BAPS स्वामिनारायण शोध संस्थान द्वारा सभी पुरुष एवं महिला जिज्ञासुओं के लिए वैदिक सनातन धर्म विषयक एक अभूतपूर्व ऑनलाइन अभ्यास क्रम की शृंखला ' ब्रह्मविद्या अध्ययन ' का आरंभ हो रहा है।
check_circle
कैसा है हमारे सनातन धर्म के वेदादि शास्त्रों का ज्ञानवैभव?
check_circle
कैसी है हमारी सनातन सांस्कृतिक परंपराओं की विलक्षणताएँ?
check_circle
हमारे महान ऋषियों के द्वारा प्रवर्तित प्रणालियों का मर्म क्या है?
check_circle
कैसी है हमारे पवित्र तीर्थस्थानों की गरिमा?
check_circle
सनातन धर्म की रक्षा एवं संवर्धन करनेवाले हमारे महान संतों का योगदान कैसा है?
check_circle
अनेक आपत्तियों के बाद भी सनातन धर्म किन आधार स्तम्भों पर टिका हुआ है?
check_circle
साहित्य, संगीत, स्थापत्य, विज्ञान, तर्क इत्यादि क्षेत्रों में सनातन संस्कृति का चिंतन कितना गहन एवं विस्तृत है?
इन सभी जिज्ञासाओं का समाधान इस सुआयोजित अभ्यासक्रम शृंखला में हमें प्राप्त होगा।
प्रतिवर्ष एक अभ्यासक्रम उपलब्ध होगा, जिसमें उपर्युक्त विषयों में से भिन्न-भिन्न विषयों पर हमें प्रमाणभूत ज्ञान प्राप्त होगा। इस कोर्स का प्रारम्भ दिनांक 1 सितंबर 2022 से हुआ है | कोर्स में संमिलित होने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए Enroll Now पर क्लिक करें।
हमारी भव्य विरासत का ज्ञान पाकर गौरवान्वित बनने के इस अमूल्य अवसर का अवश्य लाभ उठाएँ।
वर्ग की पद्धति
हर 15 दिनों पर एक घंटे का एक वर्ग अपलोड किया जाएगा।
ऑनलाईन माध्यम से यह वर्ग प्राप्त होगा जिसे हम अपने अनुकूल समय पर देख सकेंगे।
समय-समय पर इन्टरनेट के द्वारा लाईव वर्ग भी होंगे।
अनुकूलता के अनुसार वर्कशॉप, सेमीनार आदि का भी आयोजन किया जाएगा।
विशेष जानकारी
अभ्यासक्रम का विषय
वेद, उपनिषद और श्रीमद्भगवद्गीता का परिचय एवं विषयवस्तु।
पाठ्यक्रम सामग्री
स्टडी मटीरियल, पीपीटी, विडियो इत्यादि विविध स्वरूप में अभ्यासक्रम की सामग्री दी जाएगी।
परीक्षा पद्धति
प्रत्येक सत्र के अंत में ऑनलाईन परीक्षा ली जाएगी, जिसमें बहुवैकल्पिक प्रश्न (MCQs) पूछे जायेंगे।
अध्यापन की भाषा
हिन्दी
अभ्यासक्रम की समयावधि
1 वर्ष (6 महीने के दो सत्र)
प्रमाणपत्र
परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को अभ्यासक्रम के अंत में BAPS स्वामिनारायण शोध संस्थान की ओर से प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
संपर्क ई-मेल
[email protected]कोर्स फीस
₹ 1000/-
अप्रतिदेय (Non-Refundable)
यहाँ क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करवाएँ।
Click Here for Registration